अंक ज्योतिष (Numerology in Hindi) में भाग्यांक और मूलांक के अलावा तीसरा अहम अंक नामांक (Name Numerology) होता है। नाम के अक्षरों का योग नामांक कहलाता है। मूलांक (Mulank) और भाग्यांक (Bhagyank) का ज्ञान तो लगभग सभी को होता है लेकिन नामांक (Namank) की गणना करना बेहद जटिल कार्य है। नामांक को सौभाग्य अंक भी कहा जाता है। Numerology Calculator for Names: मान लीजिए एक जातक का नाम अजय शाह है तो इसका नामांक निकालने के लिए हम निम्न पद्धति अपनाएंगे।
AJAY SAH (1+1+1+1) +(3+1+5)= 4+9=13=1+3=4
यानि जातक का नामांक हुआ 4। नाम बदलो, भाग्य बदलो (Numerology Lucky Names): अंक ज्योतिष के अनुसार अगर किसी शख्स को उसके नामांक से उचित और अनुकुल परिणाम नहीं मिल रहे हों तो वह अपना नाम बदलकर या नाम में हल्के बदलाव कर अच्छे और प्रतिकुल परिणाम पा सकता है। नीचे दिए गए टूल द्वारा आप अपना नामांक (Name Numerology in Hindi) और नाम के अनुसार राशिफल (Horoscope by Name in Hindi) जान सकते हैं।
नाम से भविष्य - Name Numerology Calculator In Hindi
अपना नामांक जाननें के लिए आप नीचे दिए गए बॉक्स में अपना नाम लिखें
हनुमान जी की पूजा के दौरान इस मंत्र को पढ़ते हुए उनसे क्षमा-प्रार्थना करना चाहिए-मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं कपीश्वर | यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे ||